Anupama 15 April Episode अनुज के दम पर वनराज को आंख दिखाएगी डिंपल 

'अनुपमा' में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है शो में इन दिनों काफी उठापटक चल रही है| 

अनुपमा और अनुज के अलग होने के बाद अब डिंपल ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है| 

डिंपल को लेकर शाह हाउस में बवाल हो जाता है, समर जिद करता है कि वह डिंपल से ही शादी करेगा, दूसरी ओर, बा उसे बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

रूपाली गांगुली की 'अनुपमा' में ट्विस्ट एंड टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते।

रूपाली गांगुली की 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि डिंपल वनराज के प्रति तेवर दिखाएगी।

समर डिंपल से शादी करने की जिद करेगा, इस पर बा और वनराज कहेंगे कि डिंपल के दुर्व्यवहार को देखकर अब मैं भी इसकी जिम्मेदारी नहीं लूंगा।

ऐसे में डिंपल वनराज से कहेगी कि कोई हमारी जिम्मेदारी न ले, अनुज सर जरूर लेंगे, वहीं जब वनराज अनुज की गलतियां गिनाएगा तो डिंपल उसे चुप कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

घर में हो रहे ड्रामा के बीच बा अनुपमा को याद करती हैं और कहती हैं कि अब अनुपमा समर और डिंपल की जिम्मेदारी उठाएंगी।

वहीं समर डिंपल की बातों को घूरता है, पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा और वह वहां रखा पानी डिंपल पर फेंक देगी।

समर पाखी को इसके लिए माफी मांगने के लिए कहेगा, लेकिन वह हिलेगी नहीं।