अनारक्षित टिकट का मतलब क्या होता है? | Anarakshit ticket kya hota hai

अनारक्षित टिकट का मतलब क्या होता है? | Anarakshit ticket kya hota hai

हेलो दोस्तों स्वागत है WebSeriesReel ब्लॉग में इस ब्लॉग में आपको विश्वास दिलाता हु की इसको पढ़ने के बाद आपको अनारक्षित टिकट का मतलब क्या है? ये पता चल जायेगा और आपको कोई दूसरे वीडियो या आर्टिकल नहीं देखने पढ़ना पडेगा तोह चलिए सुरु करते है और जानते है की अनारक्षित टिकट का मतलब क्या है?

  • आरक्षित टिकट क्या होता है
  • अनारक्षित टिकट का मतलब क्या होता है??
  • आरक्षित टिकट और अनारक्षित टिकट में क्या अंतर है?
  • 1 जनवरी 2022 से मिलेगी इन ट्रेनों में सुविधा

आरक्षित टिकट क्या होता है? | arakshit ticket kya hota hai

तोह दोस्तों अनारक्षित टिकट को जानने से पहले हम ये जान लेते है की आरक्षित टिकट क्या होता है? तोह दोस्तों आपने भी कभी न कभी तोह ट्रैन में सफर जरूर किया होगा और आपने भी ट्रैन में सफर करने के लिए ट्रैन टिकट लिया ही होगा तोह आप को ये पता होगा की ट्रैन में बहुत सारे कोच होते है

जैसे की AC ,स्लीपर और भी बहुत सारे तोह इसी में कई लोग ट्रैन में अपने पर्सनल सुविधा के अनुसार ट्रैन में अपने लिए ट्रैन सीट को बुक करते यानी रिज़र्व कतए या फिर आरक्षित करते है जिससे वो सीट आपने नाम पर बुक हो जाती है इसी टर्म को रेलवे में हम सभी लोग आरक्षित टिकट भी कहते है इसके इस्तेमाल से आपका सफर और भी लाभ दायक हो जाता है ये रेलवे की एक बहुत ही अच्छी सुविधा है |

Also Read:- Royal Enfield Y2 650 Price In India जाने क्या है ख़ास

अब आप ये समाज चुके है दोस्तों की आरक्षित टिकट क्या होता है? मई आपको बता दू दोस्तों की कोरोना महामारी में दोस्तों ऐसा हुआ था की रेलवे की सभी ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सफर करर रहे थे इससे लोगो को बहुत परेशानी हुई सफर में और लोगो को आरक्षित टिकट पाने के बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

दोस्तों कई बार लोगो को कई दिनों तक रुकना भी पड़ा टिकट के लिए रैलवे में साड़ी चीजे हुई तोह अब मई आपको बताता हु दोस्तों की

अनारक्षित टिकट का मतलब क्या होता है? आरक्षित टिकट और अनारक्षित टिकट में क्या अंतर है?

तोह जैसा आपने जाना की आरक्षित टिकट क्या होता है? किसी सीट को पर्सनली अपने लिए बुक करना की आरक्षित टिकट का मतलब होता है सफर करने के लिए दोस्तों ट्रैन में सीट को बुक करने या आरक्षित करने के लिए कोई भी ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट परर जाकर भी बुक कर सकता है

दोस्तों और इसी टिकट को जब हम लोग बुक नहीं करर पाते है या फिर जब हमें अपने सीट की रिजर्वेशन का रेलवेज से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिलता तब इस टिकट को हम अनारक्षित टिकट कहते है तोह अब आप समाज चुके होंगे दोस्तों की आरक्षित और अनारक्षित टिकट किसे कहते है |

1 जनवरी 2022 से मिलेगी इन ट्रेनों में सुविधा

ट्रेन नंबर कोच रूट
12531 D12-D15 और DL1 गोरखपुर-लखनऊ
12532 D12-D15 और DL1 लखनऊ-गोरखपुर
15007 D8-D9 वाराणसी सिटी-लखनऊ
15008 D8-D9 लखनऊ-वाराणसी सिटी
15009 D6-D7 DL1 और DA2 गोरखपुर-मैलानी
15010 D6-D7 DL1 और DL2 मैलानी-गोरखपुर
15043 D5-D6 DL1 और DL2 लखनऊ-काठगोदाम
15044 D5-D6 DL1 और DL2 काठगोदाम-लखनऊ
15053 D7-D8 छपरा-लखनऊ
15054 D7-D8 लखनऊ-छपरा
15069 D12-D14 और DL1 गोरखपुर-ऐशबाग
15070 D12-D14 और DL1 ऐशबाग-गोरखपुर
15084 D7-D8 फर्रुखाबाद-छपरा
15083 D7-D8 छपरा-फर्रुखाबाद
15103 D14-D15 गोरखपुर-बनारस
15104 D14-D15 बनारस-गोरखपुर
15105 D12-D13 छपरा-नौतनवा
15106 D12-D13 नौतनवा-छपरा
15113 D8-D9 गोमती नगर-छपरा कचेरी
15114 D8-D9 छपरा कचेरी-गोमती नगर