
What Is Ambient Mode In Youtube | Ambient Mode In Youtube | यूट्यूब में एंबियंट मोड क्या है
यूट्यूब का एक नया फीचर है जिसका नाम है ambient mode यहाँ पर आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो यहाँ पर लिख रखा है चेंज और गॉट इट और इसका मतलब क्या है ambient mode का और इसको ऑन कैसे करते हैं ऑफ कैसे करते हैं इसका फायदा क्या है और नुकसान क्या हैं
इस में मैं आपको कंप्लीट बताने वाला हूँ क्योंकि यूट्यूब ने अभी इस को लॉन्च किया है और इससे क्या क्या बेनिफिट ले सकते हो और कभी ये काम करता है और आपको ये ऑप्शन आपके विडियोज में कब मिलेगा और इससे आपके विडियोज को देखने में क्या आसानी होती है
What Is Ambient Mode In Youtube | How to turn on Ambient mode YouTube?

सब कुछ में डिटेल से आपको बताऊँग तो सबसे पहले हम बात करेंगे यहाँ पर एम्बीएंट मोड लिख रखा है और यहाँ पर एक टीवी का साइन सा बन रखा है ऊपर भी थ्री लाइन लगी हुई है और नीचे की साइट भी थ्री लाइन लगी हुई है और यहाँ पर लिखा है यूआर वाचिंग इन आवर मोर इम्प्रेसिव Ambient Mode In Youtube यानी की आप और भी इंप्रेसिव Ambient Mode को देख सकते हो और यहाँ से आप चेंज भी कर सकते हो ठीक है
तो चेंज वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आप चेंज कर पाओगे और इस गोट इट पर क्लिक कर दोगे तो इस टाइप का आपAmbient Mode In Youtube ले पाओगे अब इसका मतलब क्या है तो यहाँ पर देखो सबसे पहले हम मोबाइल की स्क्रीन को अब रिकॉर्डिंग चालू कर लेते हैं ताकि आपको डिटेल से समझा सके तो यहाँ पर मैंने मोबाइल की स्क्रीन ऑन करी यूट्यूब ऐप्लिकेशन को मैंने ओपन किया ओपन करने के बाद में दोस्तों यहाँ पर आप देखोगे की
मेरे सामने कोई भी वीडियो आएगी तो उस वीडियो को प्ले कर दूंगा जैसे मैंने इस वीडियो को प्ले किया उसके बाद में ये जो टाइटल लिख रखा है, इसमें आप देख पा रहे हो जैसे नीचे का डार्क मोड हैं पूरा का पूरा ये यू ट्यूब पर भी डार्क मोड नहीं चल रहा है बट जो है टाइटल का हिस्सा है दो लाइन वाला ये बिलकुल जो विडिओ के अंदर जो कलर है ना उसके जैसा कलर हो रहा है अब देखो जैसे ही आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे साइड में ऊपर वीडियो पे ठीक है यहाँ पर तो इसमें क्या होगा नीचे एक ऑप्शन आ रहा है एम्बिएंट मोड तो अभी इसमें आपोन भी कर सकते हैं इसको ऑफ भी कर सकते हो

How to turn on Ambient mode YouTube?
लेकिन यहाँ पर ये आपकी बात खत्म नहीं होती है इसका मतलब क्या है और इसका फायदा क्या है अब जैसे मैंने इसको ऑफ किया तो यहाँ पर पूरा ब्लैक हो गया और जैसे ही मैंने ऑन किया यहाँ पर वो कलर थोड़ा थोड़ा यहाँ पर नीचे आ चुका है जैसे मैंने अभी स्क्रीनशॉट दिखाया तो उसमें थ्री डॉट ऊपर लग रहे थे थ्री डॉट नीचे अब देखो इस वीडियो का कलर थोड़ा रेड हो रहा है नीचे से तो अब इस टाइटल के अंदर थोड़ा रेड आना चाहिए जैसे की मैंने इसको ऑन कर रखा है, अभी ऑफ कर दिया तो पूरा ब्लैक हो गया जैसे ही मैं इसको ऑन करूँगा तो यहाँ पर ये जो कलर है, ये थोड़ा हल्का सा ग्रे टाइप का ये जो भी है
रेड टाइप का ये हो चुका है तो यहाँ पर ये डार्क थीम में काम करता है जो आपकी विडिओ को थोड़ा इम्प्रेसिव दिखाता है मतलब आपके वीडियो के ऊपर और नीचे की साइड में आपका ये कलर को मैनेज करता है ठीक है तो इससे बोलते हैं एम्बिएंट मोड जीसको आप सेटिंग पर क्लिक करके यहाँ पर ऑन ऑफ कर सकते हो और ये ऐंबियंट मोड ये है की आपकी वीडियो में जो कलर है उस कलर से आपके वीडियो का जो नीचे टाइटल है उसकी तरफ थोड़ा कलरफुल कर देता है और उससे आपकी वीडियो में और भी अच्छा देखने को मिलता है और ये कब लागू होता है जब आप यूट्यूब को डार्क मोड मैं देख रहे हैं यानी की ब्लैक मोड में देख रहे हैं ठीक हैं
Also, Read
Tech Nukti App Download One Click 100%| Tech Nukti App Kaise Download करे
Does YouTube have a Dark mode?
राइट मोड में देखेंगे व्हाइट वाले में तो आपको इतना अच्छा नहीं दिखाई देगा तो मैंने हर वीडियो को प्ले कर के देखा है यहाँ पर ये कलर आपके सभी में दिखाई दे रहा है ठीक है तो ये आपके समझ में आ गया एम बी मोड़ मोड़ क्या है इसको कहाँ से ऑन करते हैं, ये भी मैंने आपको सेटिंग पर जाकर बता दिया है ठीक है तो अब आपकी टेंशन खत्म हो गयी होगी ये यूट्यूब ने अभी लॉन्च किया है नया नया ये फीचर तो इसका काफी सारे लोग यूज़ भी कर रहे हैं और मैंने आपको बता दिया चेंज करना चाहो तो आपके सामने ऑप्शन आएगा वहाँ से चेंज भी कर सकते हो और आप गठित करना चाहो यानी की आपको ये चाहिए
आप वहाँ से ऑन कर सकते हो सेटिंग में जाके ठीक है या आप गठित करके इसे अपने चैनल पर अप्लाइ कर सकते हो तो ये यूट्यूब का एक नया फीचर है जो सभी को मिल चुका है जिनको नहीं मिला वो अपने प्ले स्टोर से जाकर अपने यूट्यूब ऐप्लिकेशन को अपडेट कर ले ठीक है जिससे क्या होगा जरूरी नया अपडेट है वो सारे के सारे आपके चैनल पर अपडेट हो जाएंगे धन्यवाद